जमशेदपुर। दीपिका कुमारी और अतानु दास जैसे कई स्टार खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता तीरंदाजी कोच धर्मेन्द्र तिवारी की स्थिति मस्तिष्काघात के कारण गंभीर बनी हुई है।
टाटा तीरंदाजी अकादमी से जुड़े तिवारी के मस्तिष्क का गुरुवार को ऑपरेशन किया गया और अभी वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।


एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पीटीआई से कहा कि सर की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई। चिकित्सकों ने कहा कि अभी उनमें केवल दो प्रतिशत सुधार हुआ है। आज उन्होंने थोड़ा पलक झपकायी। रियो ओलंपिक के दौरान भारतीय टीम के कोच रहे तिवारी को बुधवार की सुबह मस्तिष्काघात पड़ा था और सीटी स्कैन से पता चला कि उनके मस्तिष्क में कई जगह खून के थक्के जम गये हैं।
- Sardar Patel Award Ceremony की तैयारियां पूरी, कार्यक्रम 1 मई को पटना में
- Patna District T20 Cricket League में राजू राय का लगातार दूसरा शतक
- पटना में Khelo India Youth Games 2025 की टॉर्च यात्रा 1 एवं 2 मई को
- Ramanand Tiwari U-13 Cricket Tournament में वाईसीसी व स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी
- क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार बना CAB Challenger Trophy Cricket का चैंपियन