टोक्यो। टोक्यो 2020 की महिला हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारतीय टीम को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब भारतीय टीम को कांस्य पदक के लिए रियो ओलंपिक खेल-2016 की स्वर्ण पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच खेलना पड़ेगा, जिसे नीदरलैंड्स ने पहले सेमीफाइनल में 5-1 से हराया था।
मैच के दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय हॉकी टीम इसका लाभ नहीं उठा सकी। अर्जेंटीना की कप्तान मारिया नोउल बैरियोन्यूवो (Maria Noel BARRIONUEVO) ने पहले दूसरे क्वार्टर में मैच के 18वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर बराबरी दिलाई। फिर तीसरे क्वार्टर में मैच के 36वें मिनट में उन्होंने स्कोर को 2-1 कर दिया। जिसे फिर भारतीय टीम बराबर नहीं कर सकी।

- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन
- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन
- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न