कोलंबो। श्रीलंका टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों पर 1 साल का बैन लगाया गया है। इसके साथ ही तीनों खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए का जुर्माना भी ठोंका गया है।
जानकारी के अनुसार श्रीलंका के क्रिकेटर्स निरोशन डिकवेला और कुशल मेंडिस ने इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल की धज्जियां उड़ा दी थी, जिसके बाद इस खिलाड़ियों पर 1 साल का बैन लगाया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने ब्रिटेन दौरे के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका, कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर 1 साल का बैन लगाने का फैसला किया है। इन खिलाड़ियों पर 25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
एक और अन्य मामले में खिलाड़ियों के वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई हुई है। दरअसल एक वीडियो में कुशल मेंडिस के हाथों में कुछ नशीला पदार्थ नजर आ रहा है, जिसे वह निरोशन डिकवेला के साथ छिपकर लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के वायरल होते इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया। वहीं जांच में तीनों खिलाड़ी दोषी पाए गए।