टोक्यो। कोलंबिया के रिवास (Rivas) ने विश्व नंबर-1 अमित पंघाल (Amit Panghal) को चौंकाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया।
टोक्यो 2020 की पुरुष मुक्केबाजी के फ्लाईवेट वर्ग में विश्व वरीय नंबर-1 भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) उलटफेर का शिकार हो गए। उन्हें राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में कोलंबिया के रिवास मार्टिनेज (RIVAS MARTINEZ) ने स्पिलिट डिसिजन की मदद से 1-4 से हरा दिया। इसे भारतीय उम्मीदों के लिए करारा झटका माना जा सकता है।
रिवास मार्टिनेज (RIVAS MARTINEZ) ने दोनों राउंड में बेहद आक्रामक रुख अपनाया। अमित (Amit) ने पहले राउंड में रक्षण के साथ प्रहार भी किया, लेकिन बाद के दोनों राउंड में वह ठीक से रक्षण भी नहीं कर पाए। नतीजा पहले राउंड में जीत के बाद उनकी आखिरी दोनों राउंड में हार के तौर पर सामने आया। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि तीसरे राउंड में एक जज ने अमित (Amit) को महज 8 अंक ही दिए।
पहले राउंड में स्पिलिट डिसिजन से अमित (Amit) ने 4-1 से जीता, दूसरे और तीसरे राउंड में Rivas ने 4-1 और 5-0 से जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें
- Khelo India Youth Games 2025 Hockey : पहले दिन बिहार की कर्नाटक व ओड़िशा से टक्कर
- Khelo India Youth Games 2025 : मशाल गौरव यात्रा का दरभंगा में भव्य स्वागत
- Patna District Senior Division Cricket League में सचिवालय स्पोट्स विजयी
- MASHAL-2024 प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक
- राजस्थान के प्लेयरों से BIHAR CRICKET TEAM में सेलेक्शन के नाम पर ठगी