टोक्यो। कोलंबिया के रिवास (Rivas) ने विश्व नंबर-1 अमित पंघाल (Amit Panghal) को चौंकाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया।
टोक्यो 2020 की पुरुष मुक्केबाजी के फ्लाईवेट वर्ग में विश्व वरीय नंबर-1 भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) उलटफेर का शिकार हो गए। उन्हें राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में कोलंबिया के रिवास मार्टिनेज (RIVAS MARTINEZ) ने स्पिलिट डिसिजन की मदद से 1-4 से हरा दिया। इसे भारतीय उम्मीदों के लिए करारा झटका माना जा सकता है।
रिवास मार्टिनेज (RIVAS MARTINEZ) ने दोनों राउंड में बेहद आक्रामक रुख अपनाया। अमित (Amit) ने पहले राउंड में रक्षण के साथ प्रहार भी किया, लेकिन बाद के दोनों राउंड में वह ठीक से रक्षण भी नहीं कर पाए। नतीजा पहले राउंड में जीत के बाद उनकी आखिरी दोनों राउंड में हार के तौर पर सामने आया। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि तीसरे राउंड में एक जज ने अमित (Amit) को महज 8 अंक ही दिए।
पहले राउंड में स्पिलिट डिसिजन से अमित (Amit) ने 4-1 से जीता, दूसरे और तीसरे राउंड में Rivas ने 4-1 और 5-0 से जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें
- मेंस जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का पटना में हुआ भव्य स्वागत
- Australian Open Super 500 Badminton : लक्ष्य सेन और एच.एस. प्रणय दूसरे दौर में पहुँचे
- MENS U23 STATE A TROPHY ELITE बिहार की लगातार छठी हार
- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन
- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन