रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बायजू झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए बारिश से बाधित मैच में डीएल नियम से जमशेदपुर जगलर्स ने बोकारो ब्लास्टर्स को 8 विकेट से पराजित किया।
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अतुल सिंह सुरवर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एमएलए श्रीमती सबिता महतो ने प्रदान किया।
जमशेदपुर जगलर्स ने टॉस जीता और बोकारो ब्लास्टर्स को बैटिंग का न्योता दिया। बोकारो ब्लास्टर्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 1 विकेट पर 52 रन बनाये। प्रकाश मुंडा ने 19, विकास विशाल ने 13 और पप्पू सिंह ने नाबाद 11 रन बनाये। संकट मोचन ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जमेशदपुर जगलर्स ने 4.3 ओवर में दो विकेट पर 51 रन बनाये और डीएल नियम से यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। अतुल सुरवर ने नाबाद 32, राहिल खान ने नाबाद 15 रन बनाये। बोकारो ब्लास्टर्स की ओर से प्रतीक कुमार ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाये।