सेंट लुईस। ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम का हाल खस्ता है। पांच मैचों की सीरीज में तीसरा टी-20 मैच जीत कर वेस्टइंडीज की टीम 3-0 से आगे है। तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
इस सीरीज में अबतक खेले गए मैचों में वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाजों का जलवा रहा है। वेस्टइंडीज के स्पिनरों ने कुल 12 विकेट चटकाये हैं जिसमें से अकेले हेडेन वाल्श ने चटकाये हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया टीम की हालत पतली करने में वेस्टइंडीज के 29 साल के इस गेंदबाज की काफी भूमिका रही है।
वाल्श लेग स्पिनर हैं और T20 सीरीज में अपनी घूमती गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नचा रहे हैं। फिंच एंड कंपनी के बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाया। वो अपनी गेंदों से उन्हें इतना विवश करते दिखे, वो विकेट फेंकने को मजबूर हो गए. जब कभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने वाल्श को संभलकर खेलने की कोशिश की उससे बने दबाव की वजह से फायदा विकेट चटकाने में टीम के दूसरे गेंदबाजों को मिला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में अबतक हेडेन वाल्श 12 ओवर में 70 रन देकर 8 विकेट ले चुके हैं। वाल्श ने पहले T20 में 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, दूसरे T20 में 4 ओवर में 29 रन देकर 3 जबकि तीसरे T20 में उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।