बर्मिंघम। न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सुबह के सत्र में आठ विकेट से पीटकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। न्यूज़ीलैंड ने इस तरह 22 साल के लम्बे अंतराल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 1999 में हराया था।
न्यूज़ीलैंड ने इस जीत से भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए अपना मनोबल मजबूत कर लिया है। पहली पारी में 85 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन रविवार को नौ विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 122 रन पर ही सिमट गयी जिससे न्यूज़ीलैंड को मैच जीतने के लिए 38 रन का लक्ष्य मिला।
न्यूज़ीलैंड ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। कप्तान टॉम लाथम ने विजयी चौका लगाया। लाथम ने 32 गेंदों पर नाबाद 23 रन में तीन चौके लगाए।
The @BLACKCAPS come out on top ✌️
— ICC (@ICC) June 13, 2021
New Zealand seal their first Test series victory in England since 1999, after an eight-wicket win in Edgbaston! #ENGvNZ | https://t.co/ukVyuJQZm0 pic.twitter.com/fEzTHYnAq3
ओपनर डिवॉन कॉनवे तीन और विल यंग आठ रन बनाकर आउट हुए। कॉनवे को स्टुअर्ट ब्रॉड ने और यंग को ओली स्टोन ने आउट किया। मैच में कुल 114 रन देकर छह विकेट लेने वाले मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ओली स्टोन को उनके कल के 15 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया। जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद रहे। तेज गेंदबाजों मैट हेनरी और नील वेगनर ने क्रमशः 36 और 18 रन देकर तीन-तीन, लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने 25 रन पर दो तथा ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन पर दो विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से नौंवें नंबर के बल्लेबाज मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 29 रन और ओली पॉप ने 23 रन बनाये।