रोम। यूरो कप 2020 का शानदार आगाज हो गया और इटली ने भी शानदार ओपनिंग की। इटली की राजधानी रोम के स्टेडियो ओलिंपिको ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में इटली ने तुर्की को 3-0 से हराया। पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थी। तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए। पहला गोल आत्मघाती था। टीम के लिए स्टार स्ट्राइकर सिरो इमोबिल (66वें मिनट) और इन्सिग्ने (79वें मिनट) ने 1-1 शानदार गोल दागे। वहीं, तुर्की के देमिराल ने एक आत्मघाती गोल किया। यह इटली की तुर्की पर पिछले 11 मैच में 8वीं जीत थी। 3 मैच ड्रॉ रहा है।
इटली ने रोम में किसी मेजर टूर्नामेंट में न हारने के अपने रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। इस टीम ने वर्ल्ड कप और यूरो कप मिलाकर स्टेडियो ओलिंपिको में 9 मैच खेले हैं। इसमें से 7 में जीत मिली और 2 मैच ड्रॉ रहा। इस स्टेडियम में पिछले 8 मैच इटली ने विपक्षी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया है।
हालांकि पहले हाफ में इटली का पलड़ा भारी रहा है। अपने से कम रैंकिंग वाली टीम तुर्की पर इटली का दबदबा रहा है। पहले हाफ में इटली ने 14 शॉट्स तुर्की के साइड में दागे पर इन सारे आक्रमणों को तुर्की के गोलकीपर सकीर ने सुंदर बचाव किया।
तुर्की के डिफेंडर्स को इटली को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गेंद ज्यादा इटली के खिलाड़ियों के पास रही।
मैच के तीसरे मिनट में फ्लोरेंजी ने इमोबिल को एक शानदार पास दिया, पर इमोबिल टारगेट से चूक गए।
इसके बाद 21वें मिनट में इमोबिल ने फिर एक शॉट लगाया। पर सोयूंकू ने उनके शॉट को बॉक्स के अंदर ब्लॉक कर दिया।
22वें मिनट में इटली को कॉर्नर मिला। इन्सिग्ने के शॉट पर चेलिनी ने हेडर लिया। हालांकि तुर्की के गोलकीपर सकीर ने उसे रोक लिया।
शुरुआती 25 मिनट में इटली ने कई आक्रमण किये पर हर बार उसके खिलाड़ियों का निशाना चूकता चला गया। दोनों टीमों की ओर से अब तक 2-2 फाउल हो चुके हैं।