पटना। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा लगातार तीसरे सप्ताह और रविवार को पांचवें दिन वेबीनार के साथ में सेशन में बिहार के अंडर-23 ट्रेनर एवं सर्विसेज रणजी ट्रॉफी टीम के लगातार 7 वर्षों तक ट्रेन रहे अमितेश प्रकाश ने समय से ज्यादा अवधि देकर खिलाड़ियों को इस कोरोना वायरस संक्रमण काल एवं लॉकडाउन की स्थिति में अपने को फिट रखने के बहुत सारे तरीकों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि हर हर खिलाड़ी को अपना एक डाटा रिकॉर्ड रखना चाहिए कि वह कितने देर में अपने को warm.up कर पाते हैं और कितनी देर में कूल डाउन होते हैं और कितने देर तक वह अपने को इंडियन एक्सरसाइज कर सकते हैं,
On This Day : जब ब्रायन लारा ने रचा इतिहास और एक No Ball की कीमत 489 रन
इस वेबिनार सेखिलाड़ी बहुत संतुष्ट नजर आए और इस तरह के आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के सत्र में बिहार क्रिकेट संघ की ओर से बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय कुमार सिंह जी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।
अगला कार्यक्रम वेबिनार मंगलवार को इंटरनेशनल अंपायर अनिल चौधरी अंपायर एवं स्कोरर को संबोधित करेंगे ज्ञान वर्धन करेंगे।