किशनगंज। किशनगंज जिला शतरंज संघ द्वारा सोमवार की देर शाम एक नि:शुल्क ऑनलाइन अंडर-6 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 6 वर्ष से कम आयु के करीब एक दर्जन नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों ने भाग लिया l
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि शतरंज जैसे गंभीर एवं जटिल खेल खेलने के उद्देश्य से इतने छोटे बच्चों के बीच अचरज में डालने वाले इस अनोखे आयोजन में अपने शहर के विशिष्ट चिकित्सक डॉ. एम.एल जैन व श्रीमती पुष्पा देवी बैद के पौत्र तथा डॉ. अतुल बैद व डॉ. छवि रमन बैद के 5 वर्षीय पुत्र विवान बैद चैंपियन बने l
इसके अगले स्थानों पर क्रमशः अनिमेष कुमार, नैतिक बोथरा, काव्या जैन, हिमांश जैन, अनाया अग्रवाल, आरव अग्रवाल, पीहू रीवा अग्रवाल, जयव्रत दत्ता, कुंज जैन एवं अन्य जगह बनाई l
किसी शतरंज प्रतियोगिता में विवान के पहली बार चैंपियन बनने पर पूरे बैद परिवार में खुशी का माहौल है l इस अवसर पर खिलाड़ी के दादा डॉ. एम.एल. जैन व दादी श्रीमती पुष्पा देवी बैद ने कहा कि अपने बच्चे को स्थिरचित्, बुद्धिमान एवं एकाग्र बनाने हेतु निश्चित रूप से शतरंज एक बेहतरीन मनोरंजक खेल है l अतः इसका अभ्यास सारे बच्चों को करना चाहिए l साथ ही अभिभावकों को भी चाहिए कि इस अंतरराष्ट्रीय अत्यंत उपयोगी इस महत्वपूर्ण खेल को सीखने एवं खेलने हेतु वे उनमें ललक पैदा करें तथा इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु हमेशा उनका ध्यान दें l
स्थानीय किड्जी के निदेशक तथा संघ के उपाध्यक्ष मुनव्वर रिजवी ने भी अपने विद्यालय के यूकेजी के छात्र विवान के चैंपियन बनने पर अत्यंत हर्ष प्रकट किया एवं जानकारी दी कि उनका विद्यालय प्रारंभ से ही इस खेल को अपने विद्यालय में बढ़ावा देते आया है l
विजेता खिलाड़ी विवान सहित शीर्ष के अन्य खिलाड़ियों को संघ के उपाध्यक्ष के रूप में डॉक्टर अतुल बैद एवं उनके परिवार के शेष शुभेच्छुओं सहित अभिभावक के रूप में मौजूद श्री विशाल जैन एवं श्रीमती सोनम बोथरा ने पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया एवं उनके मनोबल को ऊंचा किया l