18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

श्याम स्टील, नालंदा & अंशुल होम्स वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

पटना। राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में राम आशीष शर्मा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त वशिष्ठ नारायण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पूल ए में अपने-अपने मुकाबले जीत कर अंशुल होम्स और श्याम स्टील नालंदा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

शनिवार को पहले लीग मुकाबले में अंशुल होम्स ने बिहार मावेरिक्स को चार विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में श्याम स्टील, नालंदा ने अतुल्यवाणी मिथिला को छह विकेट से पराजित किया।

मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती के अनुसार नेट रन रेट  को ध्यान में रखते हुए अंशुल होम्स ने 4 अंक के साथ नेट रन रेट -0.298 के साथ दूसरे स्थान पर काबिज रहते हुए सेमीफाइनल का सफर तय किया।

जबकि आज खेले गए दूसरे और अंतिम लीग मुकाबला में श्याम स्टील नालंदा ने  अतुल्यबानी मिथिला को 6 विकेट से पराजित कर अपने सभी तीन मैच जीतकर 6 अंक और नेट रन रेट 1.660 के साथ पुल – ए में  शीर्ष स्थान पर काबिज रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया।

टूर्नामेंट के मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि आज प्रातः 9:00 बजे अतिथि लायंस डीवी गुप्ता पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और लायंस वीणा गुप्ता पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने और राष्ट्रीय गान के बाद प्रथम मुकाबला अंशुल होम्स और बिहार मावेरिक्स के बीच शुभारंभ हुआ जिसमें अंशुल होम्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार मावेरिक्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए अंशुल होम्स के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में पीछा करने उतरी अंशुल उनकी टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रनों का विजयी लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से बिहार मावेरिक्स को रौंदते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।

उम्दा प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी गौरव कुमार को नाबाद 62 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया ।

 जिसे पटना के उभरते हुए नन्हे कद के खिलाड़ी तेजस्वी चौहान ने  प्रदान किया।

आज का दूसरा मुकाबला श्याम स्टील नालंदा और अतुल्यबाणी मिथिला के बीच खेला गया। जिसमें श्याम स्टील नालंदा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अतुल्यबाणी मिथिला ने 19.5 ओवर अपने सभी विकेट खोकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया और श्याम स्टील नालंदा के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्याम स्टील नालंदा की टीम 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाते हुए विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया और अतुल्यबानी मिथिला को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए अपने पुल – ए में सर्वाधिक 6 अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान पर काबिज हो गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्याम स्टील के हरफनमौला खिलाड़ी सचिन कुमार को 64 रन  की शानदार अर्धशतकीय पारी व  (25/02) लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया, जिसे अतिथि डॉ. ए. के. नाग ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

5 अप्रैल से पुल – बी का लीग मैच खेला जाएगा। जिसमें प्रथम मुकाबला प्रातः 9:00 बजे से देवराज शाहाबाद और मैजिस्टिक कोशी के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से रूबन पाटलिपुत्र और बीएसपीएचसीएल के साथ खेला जाएगा। वहीं 8 अप्रैल को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट का  फाइनल मुकाबला 9 अप्रैल को डे- नाइट खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights