पटना। आज राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में राम आशीष शर्मा ट्रस्ट के तत्वावधान में बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बिहार मावेरिक्स ने अतुल्यबानी मिथिला को 10 रनों से पराजित किया।
इससे पहले अतुल्यबाणी मिथिला के कप्तान कुमार रजनीश ने टॉस जीतकर बिहार मावेरिक्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कर खुद क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार मावेरिक्स टीम के बल्लेबाज अश्वनी कुमार के नाबाद 42 रन, अर्नव किशोर 36 रन और प्रशांत श्रीवास्तव के 20 रनों की उपयोगी पारी के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया और अतुल्यबानी मिथिला के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य रखा।
अतुल्यबानी मिथिला कि ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे विवेक कुमार ने 4 ओवरों में 41 रन खर्च कर सर्वाधिक 2 विकेट झटके।
जबकि परमजीत कुमार को एक सफलता हासिल हुई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अतुल्यबानी मिथिला के कप्तान कुमार रजनीश के 59 रनों की साहसिक पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाने में सफल रही और बिहार मावेरिक्स में इस मैच को 10 रनों से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया।
अतुल्यबानी के कप्तान कुमार रजनीश के अलावे एकमात्र बल्लेबाज हर्ष राज ने 14 रनों का योगदान देकर दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहा जबकि अन्य बल्लेबाजों ने कुमार रजनीश का साथ नहीं दिया।
बिहार मावेरिक्स की ओर से गेंदबाज अरुण चौहान, प्रशांत व आदर्श सिंह दो-दो विकेट झटकने में सफल रहे।
विजेता टीम के बल्लेबाज 42 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले अश्विनी कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से बीसीएल के चेयरमैन संजीव कुमार रतन उर्फ सोना सिंह ने नवाजा।