लातेहार। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में होने वाले अंतर जिला अंडर 14 प्लेट ग्रुप के मैच आगामी 2 अप्रैल से होने हैं l इस आयोजन की जिम्मेवारी लातेहार जिला क्रिकेट एसोशिएशन को दी गई है l यह टूर्नामेंट 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक लातेहार जिला खेल स्टेडियम में होगा। जिसमें चतरा, पलामू , गढ़वा तथ लातेहार के खिलाड़ी लातेहार में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगेl इतने बड़े टूर्नामेंट की सफल मेजबानी को लेकर एलडीसीए की एक बैठक संघ के कार्यालय में की गई l
टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा की गई और टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए कार्य का बंटवारा भी किया गया l एलडीसीए के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही गयी l
2 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में आए आगन्तुको के स्वागत अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह , वरीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह तथा सचिव अमलेश कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा। जिला खेल स्टेडियम का प्रभार सचिव अमलेश कुमार सिंह को दिया गया।
खिलाड़ियों के ठहराने की व्यवस्था तथा साफ सफाई की देख रेख सुरेंद्र प्रसाद तथा शिव प्रसाद गुप्ता को दिया गया। वही भोजन की व्यवस्था का प्रभार नीरज कुमार सिंह तथा प्रकाश कुमार को बनाया गया। जेएससीए ऑफिशियल के साथ और सहयोग करने की जिम्मेवारी लाल आशीष नाथ शाहदेव को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मार्केटिंग की जिम्मेवारी संघ के कोषाध्यक्ष सतीश कुमार द्विवेदी तथ उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को दिया गया।
प्रतिदिन मैदान को मैच के पूर्व पिच तथा ग्राउंड की साफ सफाई तथ पिच मार्किंग कर ग्राउंड तैयार करने की जिम्मेवारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में समरेश बादल , चंदन कुमार सिंह तथा प्रभात कुमार यादव को दी गई l पूरा टूर्नामेंट का प्रभार में सचिव अमलेश कुमार सिंह रहेंगे जो टूर्नामेंट्स से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का ख्याल रखेंगे तथा जेएससीए के निर्देशों का अक्षरसह पालन कराएंगे l