पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पूर्णिया जिला जूनियर क्रिकेट लीग में पीडीसी सीसी (डी) और सीमांचल क्रिकेट एकेडमी विजयी।
मधुबनी मास्टर (येलो) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधुबनी मास्टर (येलो) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 114 रन बनाये। मधुबनी मास्टर (येलो) की तरफ से बल्लेबाजी में हिमांशु ने 35 रन, अभिजीत भारती ने 31 रन, मो मुजाहिद ने नाबाद 15 रन बनाए। पीडीसी सीसी (डी) की तरफ से मो नईम ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट, फरहान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया।
114 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसी सीसी (डी) ने 11 ओवर में 3 विकेट खो कर 118 रन बना ली। पीडीसी सीसी (डी) की तरफ से बल्लेबाजी में फरहान ने नाबाद 37 रन व अनीस ने 27 रन, राशिद ने 12 रन एवं लक्ष्य ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में पीडीसी सीसी (डी) की तरफ से मो मुजाहिद ने 03 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट, संकेत कुमार ने 2 ओवर में 19 रन देकर 01 विकेट हासिल किया।
पीडीसी सीसी (डी) ने इस मैच को 07 विकेट से जीत कर 2 अंक अर्जित की।
पीडीसी सीसी (डी) के ऑल राउंडर फरहान प्लेयर्स ऑफ द मैच बने। निर्णायक में कुंदन दत्ता एवं अयान असर स्कोरर मोनू थे।


जूनियर डिवीज़न
दूसरा जूनियर डिवीजन का 54वां मैच जॉनी किड्स क्रिकेट क्लब बनाम सीमांचल क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। जॉनी किड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जॉनी किड्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर मे 08 विकेट खो कर 162 रन बनाया। जॉनी किड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से ताबिश हलीम पासा ने नाबाद 46 रन, मिराज ने 43 रन, सहनवाज ने 18 रन बनाए। सीमांचल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से इजहार ने 5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, शहनवाज, हुदीयतुल्लाह, फइम, जमीर ने 1-1 विकेट विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमांचल क्रिकेट एकेडमी ने 22.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 163 रन बना ली। नाहिद ने नाबाद 53 रन, गौतम ने नाबाद 25 रन, फइम ने 21 रन बनाए। जॉनी किड्स क्रिकेट क्लब के ताबिश हलीम पासा, सबा वसीम, शहनवाज ने 1-1 विकेट विकेट लिया।
सीमांचल क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को 07 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीमांचल क्रिकेट एकेडमी के नाहिद रहे। निर्णायक की भूमिका मै आसिफ अल्ताफ एवं शिवम् स्कोरर अयान असर थे।