पटना। सरमन निगरोध (111 रन) और अभिषेक बाबू (111 रन) की शतकीय पारी की बदौलत सीमांचल जोन ने बीसीए अंडर-19 इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैच में सेंट्रल जोन को 128 रनों से पराजित किया।
राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सेंट्रल जोन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
सीमांचल जोन की शुरुआत ठीक नहीं रही। पारी की शुरुआत सरमन निगरोध और गौरव राज ने किया पर यह जोड़ी मात्र 19 रन जोड़ कर आउट हो गई। इसके बाद सरमन और अभिषेक बाबू ने मिलकर शानदार बैटिंग की और दोनों ने शतक जमाये। इन दोनों के शतक की बदौलत सीमांचल जोन ने 50 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाये।
सीमांचल जोन की ओर से सरमन निगरोध ने 152 गेंदों में 10 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 111 और अभिषेक बाबू ने 110 गेंदों में 14 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 111 रन बनाये। रितिक ने 21, शहजाद शेख ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने।
सेंट्रल जोन की ओर आकिब खान ने 46 रन देकर 1, नवनीत कुमार ने 57 रन देकर 2, पुरुशंकर कुमार झा ने 49 रन देकर 1 और सुमित कुमार ने 69 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सेंट्रल जोन की टीम 35 ओवर में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई। मिंशु ने 13, अनिकेत कुमार ने 75, गुलशन ने 21,विश्व प्रिय ने 25 रन बनाये।
सीमांचल जोन की ओर से राहुल कुमार सिंह ने 38 रन देकर 3, अभिषेक बाबू ने 15 रन देकर दो, निहाल श्रीवास्तव ने 17 रन देकर 1, आकाश कुमार ने 13 रन देकर 1, शहजाद शेख ने 36 रन देकर 1, उत्तम कुमार ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।