पटना। पटना के अनीसाबाद इलाके के सीआईएसएफ ग्राउंड पर स्थित है एक क्रिकेट एकेडमी। नाम है संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी। जैसा नाम वैसा काम। यानी क्रिकेट की संपूर्ण तकनीकी ज्ञान इस एकेडमी में दी जाती है। नर्सरी से पीजी तक बच्चे क्रिकेट के इस स्कूल में क्रिकेट का ज्ञान यहां अर्जित करते हैं। तो आइए इस वीडियो के माध्यम से जानिए कैसे इस एकेडमी में ट्रेनिंग दी जाती है-
यह एकेडमी डॉ मुकेश कुमार सिंह की देखरेख में चलता है। वे एकेडमी के निदेशक हैं। निदेशक जरूर हैं पर अगर बच्चों को ट्रेनिंग देने की बात रहती है तो वे पीछे नहीं रहते हैं।
इस एकेडमी के हेड कोच हैं पूर्व रणजी प्लेयर पवन कुमार। वे लेवल ए कोच भी हैं। पवन क्रिकेटरों को बेसिक से लेकर उच्च तक जानकारी देते हैं। वन टू वन कर बच्चों की समस्याओं को हेड कोच पवन दूर करते हैं।
पवन कुमार का साथ देते हैं सहायक कोच संजीव कुमार झा। संजीव ज्यादात्तर छोटे बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं।
एकेडमी के बारे में निदेशक डॉ मुकेश कुमार सिंह बताते हैं कि हमारा उद्देश्य न केवल बच्चों को प्रैक्टिस कराना है बल्कि उन्हें मैच की सुविधा भी देना है। हमलोग अपने ग्राउंड में हर सप्ताह एक प्रैक्टिस मैच आयोजित करते हैं जिसमें कभी बाहर की टीमें भी हिस्सा लेंती है। अपने ग्राउंड पर प्रैक्टिस मैच के अलावा पटना समेत बाहर होने वाले टूर्नामेंटों में अपनी एकेडमी के बच्चों की सहभागिता कराते हैं। वे कहते हैं कि हम सीआईएसएफ के सभी बड़े अधिकारियों के आभारी हैं जो उन्होंने हमें ग्राउंड उपलब्ध कराया।
कोच पवन कुमार कहते हैं कि बच्चों के न केवल क्रिकेट प्रैक्टिस बल्कि उनके फिजिकल फिटनेस पर इस एकेडमी में पूरा ध्यान रखा जाता है। साथ ही बीच-बीच में हमलोग मोटिवेशनल प्रोग्राम भी चलाते हैं जिसमें क्रिकेट के अलावा अन्य क्षेत्र के दिग्गजों को बुला कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की जाती है। अगले रविवार को इस एकेडमी में राजू वाल्श (पूर्व रणजी प्लेयर, बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर व अंपायर) आने वाले हैं।