पटना। बेंगलुरु में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप सी के लीग मुकाबले में बिहार की लगातार पांचवीं पराजय हुई। रविवार को खेले गए मुकाबले में केरल ने बिहार को नौ विकेट से हराया।
बिहार ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 40.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाये। जवाब में केरल ने 8.5ओवर में 1 विकेट पर 149 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
बिहार की पारी की शुरुआत मंगल महरौर और शकीबुल गणि ने किया। दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए। मंगल महरौर ने 1 और शकीबुल गणि ने 0 रन बनाये। इसके बाद यशस्वी रिषभ और बाबुल कुमार ने मिल कर पारी को संभाला और स्कोर को थोड़ा आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। तीसरा झटका यशस्वी रिषभ के रूप में लगा। यशस्वी रिषभ 19 रन बना कर आउट हुए। एक छोर पर बाबुल जमे रहे और दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। शशीम राठौर 3 और विकास रंजन 10 रन बना कर आउट हुए। बाबुल कुमार के रूप में बिहार को छठा झटका लगा। बाबुल 89 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाये। आशुतोष अमन ने 18 और शब्बीर खान ने नाबाद 17 रन और बिहार टीम 40.2 ओवर में 148 रन बना कर आउट हो गई।

जवाब में केरल ने रॉबिन उथप्पा के तेज 87 रनों की पारी की बदौलत 8.5 ओवर में 1 विकेट पर 149 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रॉबिन उथप्पा ने 32 गेंदों में चार चौकों व 10 छक्कों की मदद से नाबाद 87, विष्णु विनोद ने 12 गेंदों में दो चौकों व चार छक्कों की मदद से 37, संजू सैमसन ने नाबाद 24 रन बनाये।
बिहार की ओर से आशुतोष अमन ने एक विकेट चटकाये।


