लखीसराय। लखीसराय जिला के बड़हिया में वाईसीसी गंगासराय के तत्वावधान में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बेगूसराय ने नालंदा को सात विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
नालंदा टीम के कप्तान अर्णव सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नालंदा की टीम 24.4 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। मुन्ना ने 18, चंद्रशेखर ने नाबाद 14 और पप्पू ने 13 रन बनाये।
बेगूसराय की ओर से सोनी ने 28 रन देकर दो, इम्तियाज ने 18 रन देकर 3, नीरज ने 16 रन देकर 2 और निधि ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये।
![This image has an empty alt attribute; its file name is nakshtravanni-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/nakshtravanni-1024x576.jpg)
जवाब में बेगूसराय की टीम 19.2 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुरारी ने 43, आदित्य सोनी ने 32, रोहन सिंह ने 17 रन बनाये। बेगूसराय के आदित्य सोनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बड़हिया थाना के एसआई मनोज शर्मा ने पुरस्कृत किया।
मैच के अंपायर सुनील सिंह और लक्ष्य मंथन थे। कमेंटेटर गोल्डन कुमार और अनंत कुमार थे। मैच की स्कोरिंग राजकेशव और गोलू ने की। टूर्नामेंट के आयोजन में नवीन पांडेय, गौरीशंकर, देवव्रत कश्यप, संदीप कुमार, रामाशंकर, निकेश और विमिलेश भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)