रांची। झारखंड स्टेट टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन (J.S.T.C.A) के तत्वावधान में एक दिवसीय चयन शिविर का आयोजन रांची में किया गया। यह चयन शिविर हेहल स्थित,आई.टी.आई (I.T.I) मैदान,(रांची) में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया।
J.S.T.C.A के सचिव साजन सिंह ने बताया कि इस चयन शिविर में झारखंड राज्य के सभी जिलों के (सीनियर वर्ग) के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस चयन शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन झारखंड स्टेट टीम के लिए किया गया है। जो टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TCAI ) के अंतर्गत 9 से 14 मार्च तक भुवनेश्वर मे आयोजित की जा रही 5th सीनियर नेशनल टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।