बिहटा। पटना जिला के बिहटा में खेली जा रही 25वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता प्रिंस क्रिकेट एकेडमी ने अरवल अरावली को चार विकेट से पराजित किया।
टॉस प्रिंस क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अरवल अरावली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाये। प्रवीण ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 27, जैन काजमी ने 17 गेंदों में तीन चौकों व 1 छक्का की मदद से 26 रन बनाये। प्रवीण क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनूप ने 26 रन देकर चार, अमित व राहुल ने दो-दो विकेट चटकाये।
जवाब में प्रिंस क्रिकेट एकेडमी ने 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बना कर मैच जीत लिया। इंद्रजीत ने 34 गेंदों में 30, नमन ने 33 गेंदों में चार चौकों व दो छक्का की मदद से 35 रन बनाये। प्रवीण व हर्ष को दो-दो विकेट मिले।
अनूप को मैन ऑफ द मै का पुरस्कार प्राचार्य डॉ विनय सिंह ने प्रदान किया। इस मौके पर शशि, धीरेंद्र, आलम और भरत सिंह मौजूद थे।