मोतिहारी। पूर्वी चंपारण क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे पूर्वी चंपारण क्रिकेट लीग ए डिवीजन में फेनहार क्रिकेट क्लब, एलीट ग्रुप में सर्विस समाहरणालय और बी डिवीजन में रॉक स्टार क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
फेनहारा क्रिकेट क्लब 6 रनों से जीता
ढाका में चल रहे स्व. रविशंकर सहाय मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग A डिवीजन क्रिकेट लीग के छठे मैच में फेनहारा क्रिकेट क्लब ने सरदार पटेल घोड़ासहन को 6 रन से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनहारा क्रिकेट क्लब ने ऋषि कुमार के शानदार शतक 123,आसिफ के 51 रनों के सहारे निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 245 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया।
सरदार पटेल घोड़ासहन के तरफ से रणधीर ने सर्वाधिक 3,शशि भूषण ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए सरदार पटेल घोड़ासहन की टीम 29.4 ओवर में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। रणधीर के विस्फोटक शतक 100, शशि भूषण के 41 एवं मंजेश के 38 रनों का योगदान रहा।
फेनहारा क्रिकेट क्लब की तरफ से पप्पू ने सर्वाधिक 3 विकेट,सरवन एवं करनेश ने 2-2 विकेट झटके।
मैन ऑफ द मैच फेनहारा क्रिकेट क्लब के ऋषि कुमार को फेमस स्पोर्ट्स एंड ट्रॉफी प्रोपराइटर अब्दुल रहमान के सौजन्य से दिया गया।
अम्पायरिंग की भूमिका बद्दीउज्ज्मा साहब एवं फैज अहमद ने निभाई। स्कोरिंग राजू और आमिर अयाज ने की।
कल चकिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू और चंद्रशील मोतिहारी के बीच खेला जाएगा।
इस मौके पर इस ग्राउंड के अध्यक्ष हारून खान, सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,कन्वेनर असलम,ग्राउंड प्रभारी फैसल आलम,जारुन खान,रिजवान अहमद,शाहिद आलम आजम,शाहिद खान,साहेब खान,वलीउल्लाह खान,मेहदी खान,असरार,आमिर सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
एलीट ग्रुप में सर्विस क्लब समाहरणालय की 127 रन से धमाकेदार जीत
मोतिहारी। स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी में चल रही प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग (एलीट ग्रुप) के मैच में सर्विस क्लब समाहरणालय ने ब्रावो क्रिकेट एकेडमी रेड को 127 रनों से पराजित किया।
ब्रावो क्रिकेट एकेडमी(रेड) के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम ने 30 ओवर में चार विकेट पर 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। मैन ऑफ द मैच यूसुफ नदीम ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 90 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के के मदद से नाबाद 100 रन बनाए। कप्तान गौरव सुमन ने 32,समीर अख्तर ने 22,एजाज अंसारी ने 19 और मुकेश ने नाबाद 15 रन बनाए।
ब्रावो क्रिकेट एकेडमी(रेड) के तरफ से गेंदबाजी में अभिनव ने 2 और कुन्दन तथा चंद्रप्रकाश ने 1-1 विकेट लिए।
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी ब्रावो क्रिकेट एकेडमी रेड की बल्लेबाजी शुरू से ही दबाव में रही और टीम 30 ओवर में छह विकेट 98 रन के स्कोर तक ही पहुँच सकी। टीम के ओर से अवनीश और धनंजय ने 24-24 रन का योगदान दिया जबकि कुंदन ने नाबाद 23 रन बनाए। सर्विस क्लब समाहरणालय के गेंदबाज एजाज,आलम व दिलीप ने 2-2 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शतकवीर यूसुफ नदीम को जी. के.स्पोर्ट्स(चित्रमन्दिर कैम्पस बलुआ बाजार मोतिहारी) के प्रोपराइटर गुलाब खान के सौजन्य से दिया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश और मो. कुद्दुस ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में उत्तम कुमार रहे।
मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर, वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान, सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।
बी डिवीजन क्रिकेट लीग में रॉक स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम विजयी
सुगौली। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सुगौली के महारानी जानकी स्टेडियम में चल रही मलय बनर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मैच (बी डिवीजन) में शनिवार को खेले गए मैच में रॉक स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने भोर क्रिकेट क्लब को 95 रन से हरा दिया।
टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए रॉक स्टार स्पोर्ट्स के टीम ने 24.5ओवर में 10 विकेट खो कर163 रन बनाये। फर्ज ने शानदार 46, बली ने 41,अभिषेक ने 26 और तेज अफसर ने 17 रन का योगदान दिया।
भोर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मोनू कुमार 5 ओवर में ,41रन देकर 5 विकेट लिए।सत्यम कुमार 5 ओवर 16 रन 1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोर क्रिकेट क्लब की टीम के 19 ओवर में 68 रन पर ही आल आउट हो गईं। भोर टीम के बल्लेबाज समीर ने 35 और संजय ने 12 रन का योगदान बनाये। वही रॉक स्टार टीम के गेंदबाज मो.राजिद,शाहिद और आसिफ ने 2-2 विकेट चटकाए।
मैच में अम्पायर की भूमिका डिस्ट्रिक्ट पैनल के अभिषेक कुमार व अनमोल कुमार ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में राशिद बेग रहे।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि मौके पर मो.रुस्तम(ग्राउंड प्रभारी),नेसार अहमद(वार्ड पार्षद 14),दूरबीन सहनी,विवेक कुमार गुप्ता,फरीद आलम,हरिओम, राहुल,हफीजुल रहमान ,इमरान कुमार,अच्छेलाल,विकास सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।