पटना। बिहार की राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे बिहार के महिला क्रिकेटरों के महासंग्राम का कल (5 फरवरी) आखिरी दिन है। कल यह फैसला होगा इस महासंग्राम की बाजी किसने जीती और कौन-कौन सी खिलाड़ी इस महासंग्राम की स्टार बनीं। इस महासंग्राम की आखिरी लड़ाई के लिए टीमें भी फाइनल हो चुकी हैं। पटना पैंथर्स और भागलपुर बांबर्स खिताबी मुकाबले का टिकट आखिरी लीग मुकाबले के एक दिन पहले ही कटा चुकी हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं एसएसपीएल के तत्वावधान में चल रही राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले की। लीग का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से खेला जायेगा और पटना पैंथर्स और भागलपुर बांबर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। एक तरफ जहां पटना पैंथर्स के खिलाड़ी लीग मुकाबले में भागलपुर बांबर्स से मिली हार का हिसाब चुकता कर चैंपियन बनने के इरादे से उतरेंगी वहीं भागलपुर बांबर्स के खिलाड़ी गया ग्लैडिटर्स से मिली हार के भुला कर पटना को एक बार फिर पटखनी देने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
लीग मुकाबले में पटना ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को चार विकेट, गया ग्लैडिटर्स को 8 विकेट, पूर्णिया विजार्ड को 6 विकेट और लखीसराय लायंस को नौ विकेट से हराया। उसे एक मैच में भागलपुर बांबर्स से नौ विकेट से शिकस्त खानी पड़ी है।
लीग मुकाबले में भागलपुर बांबर्स ने पांच में से चार में जीत हासिल की है। उसने पटना पैंथर्स को नौ विकेट, लखीसराय लायंस को 116 रन, मुजफ्फरपुर मूवर्स को सात विकेट और पूर्णिया विजार्ड को 2 विकेट से हराया है। गया ग्लैडिटर्स से भागलपुर को 22 रनों से मात खानी पड़ी है।
बैटिंग में विशालक्षी और शिखा सिंह पर पटना का पूरा दारोमदार होगा। इन खिलाड़ियों का अबतक प्रदर्शन अच्छा रहा है। विशालक्षी ने पांच मैचों में कुल 128 रन जबकि शिखा सिंह ने पांच मैचों में 132 रन बनाये। विशालक्षी ने एक नाबाद अर्धशतक भी जमाया है। कप्तान रचना सिंह को भी कप्तानी पारी खेलनी होगी। उन्होंने पांच मैचों में 59 रन बनाये हैं। ब्यूटी कुमारी को खिताबी मुकाबले में अच्छी पारी खेलनी होगी।
बैटिंग में भागलपुर बांबर्स को प्रीति कुमारी से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने चार मैचों में 128 रन बनाये। इसके अलावा रुपा कुमारी, कप्तान हर्षिता भारद्वाज और प्रगति सिंह को बेहतर खेल दिखाना होगा। रुपा कुमारी ने पांच मैचों में 82,हर्षिता भारद्वाज ने 79और प्रगति सिंह ने 70 रन बनाये हैं।
बॉलिंग में पटना का दारोमदार शिखा सिंह, प्रीति प्रिया, रचना कुमारी,तेजस्वी पर होगी। भागलपुर को बॉलिंग में निवेदिता भारती से पटना के खिलाफ लीग मैच में किये गए प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है। इस मैच में निवेदिता भारती ने चार ओवर में चार रन देकर चार विकेट चटकाये थे। 8 विकेट चटका निवेदिता भारती अभी गेंदबाजी में टॉप पर चल रही हैं। इसके अलावा प्रगति सिंह भी बेहतर गेंदबाजी करती हैं और मोस्ट वेल्यूवेल प्लेयर की सूची में वे चौथे नंबर पर चल रही हैं।
कुल मिला कर यही कहा जाए कि मुकाबला टक्कर का होगा जो देखने लायक होगा। इसीलिए आप भी शुक्रवार यानी पांच फरवरी को अपने कदम पटना के ऊर्जा स्टेडियम की ओर बढ़ाएं और बिहार की क्रिकेटर बेटियों की हौसला आफजाई करें। फाइनल मुकाबला सुबह 10.30 बजे से खेला जायेगा और पुरस्कार वितरण समारोह 1.30 बजे होगा। बिहार की क्रिकेटर बेटियों की हौसला अफजाई के लिए बिहार की उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी भी उपस्थित होंगी।