कैमूर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग मे सनराइज क्रिकेट क्लब ने भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी को 188 रनों से पराजित किया।
भारती ने टास जीत कर सनराइज को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। कप्तान के निर्णय को बल्लेबाजों ने सही साबित किया और 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शमशेर ने 53 गें’ पर 73, राहुल चौबे ने 57, अलीजान ने 54, अभिनव ने नाबाद 29 और विवेक मोहन ने 24 रन बनाये।
भारती की ओर से मोहन ने 3, मोहित व सूरज ने 2-2 तथा दीपक व संदीप ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
भारती की शुरुआत खराब रही और 3 विकेट 13 रन पर ही गिर गये। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन जारी रहा और पूरी टीम 26 ओवरो में ही 109 रन बना कर आलआउट हो गई और 188 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई।
भारती की तरफ से हिमांशु ने 26 रन बनाये। सनराइज के तेज गेंदबाज सौरभ व ओमकार ने 3-3, स्पिनर अलीजान ने 2 और विजय ने 1 विकेट लिया।
मैच में आलराउंड प्रदर्शन (57 रन और 2 विकेट) के लिए अलीजान को मैन आफ द मैच का पुरस्कार बिहार अंडर-19 टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश कुमार ने प्रदान किया। अंपायरिंग भानू पटेल व विक्रम सिंह गोपी तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया।