जीत और और हार खेल का एक पहलू है अनुशासित खेल महत्वपूर्ण : सुदर्शन
सूरज पाठक बने मैन ऑफ द मैच
लगातार दूसरे वर्ष अमन सिंह बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
ब्लैक दुमकन्स को दिया गया श्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार
दुमका। 13 दिसंबर से जारी पंडित तारकेश्वर चौबे मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का रविवार को ए टीम ग्राउंड दुमका में विधिवत समापन हो गया। रोमांच से भरपूर फाइनल मुकाबले में एनपीसीसी दुमका ने एल ए जे वारियर्स को 5 रन से परास्त कर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम को संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने ₹7000 नकद तथा एक चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जबकि उपविजेता टीम को कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने ₹5000 नकद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि खेल में जीत और हार विशेष मायने नहीं रखती है। अनुशासित रहकर खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। अंततः जीत खेल और खेल भावना की होती है। संथाल परगना के खिलाड़ियों में असीम संभावनाएं मौजूद हैं। झारखंड सरकार खेलकूद के विकास हेतु आधारभूत संरचनाओं के तेजी से विकास हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बॉलर : एल ए जे वारियर्स के एम डी उमर
बेस्ट बैट्समैन : जूनियर कैंप क्लब के अंकुश राउत
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच : एनपीसीसी के सूरज पाठक
टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज : एनपीसीसी के अमन सिंह
बेस्ट डिसीप्लीन्ड टीम : ब्लैक दुमकन्स
इन सबों को सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह,जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे,उपाध्यक्ष कुणाल दास राहुल,वरिष्ठ खिलाड़ी विजय कुमार सिन्हा,अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला खेलकूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार ने किया।
फाइनल मुकाबला
इससे पहले आज सुबह एल. ए. जे वारियर्स टीम के कप्तान आशीष कुमार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी एनपीसीसी टीम ने निर्धारित ओवर से पहले ही 34.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 186 रन बनाए। सूरज पाठक ने 57, राजेश कुमार ने 24, आकाश पाठक ने 22, विजय सिंह ने 15, अमित कुमार ने 15 तथा रोहित उपाध्याय ने 14 रन बनाए।
एलएजे वारियर्स की ओर से रमेश कुमार सिंह तथा एम डी उमर ने दो-दो, शुभांशु वर्मा तथा अमन कुमार ने एक-एक विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी एलएजे वारियर्स की पूरी टीम निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अमन कुमार ने सर्वाधिक 39, शुभांशु वर्मा ने 37, विशाल राउत ने 26, बलराम सिंह ने 29, आनंद दुबे ने 17 तथा आशीष कुमार ने 16 रन बनाए।
एनपीसीसी की ओर से सूरज पाठक, अमन सिंह, अमित कुमार, राजेश कुमार तथा गोविंदा तिवारी ने एक-एक विकेट लिये
इस मौके पर हरिनंदन चौधरी, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा, मनोज घोष, डा. अभिनय चौबे, सुरेश मोदी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक, अजय पाठक, सूरज केसरी, मसी चरण हांसदा, संदीप कुमार जय, संजय तिवारी, भास्कर अजीत सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा,विपिन अग्रवाल आदि के साथ बड़ी तादाद में दर्शक मौजूद थे।