बरौनी के कप्तान दानिश ने शानदार नाबाद 74 रन बनाए
मुरारी बने मेन ऑफ़ द सीरीज
मो दानिश बने मेन ऑफ़ द मैच
बरौनी ने मटिहानी को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से पराजित किया
बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बरौनी आरकेसी उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का खिताब बरौनी की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबला बरौनी ने मटिहानी को चार विकेट से हराया।
मटिहानी की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। मटिहानी की ओर से आदर्श ने 85 रन, निशित ने 20 रन बनाए।
बरौनी की ओर से भानु ने 4 विकेट, मो अनवारूल ने 3 विकेट, निधि ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बरौनी की टीम निर्धारित लक्ष्य को 37 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
बरौनी की ओर से कप्तान दानिश ने शानदार 74 रन, सरवन ने 30 रन बनाए।
मटिहानी की ओर से अभिनव ने 1, नीरज 1 विकेट प्राप्त किया। वहीं 4 बल्लेबाज रन आउट हुए। इसके उपरांत बरौनी ने मटिहानी को फाइनल मुकाबले में कप्तान दानिश की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मटिहानी को 4 विकेट से पराजित कर बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग चैंपियन बना।
बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के मैन ऑफ द लीग का पुरस्कार मुरारी को दिया गया। मैन ऑफ द मैच दानिश रहे।
इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ टूनामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुनील सिंह, राजीव रंजन कुशवाहा, नवीन चोधरी, पंकज सिंह, गोपाल कुमार, गुड्डू कुमार, ओम प्रकाश, विनय सिंह, मो रब्बान सहित सभी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ी को ट्राफी ट्रॉफी प्रदान किया। मैच के मुख्य एंपायर दीपक कुमार और राजेश जूनियर थे।