पटना। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में पटना के हाडिंग रोड पर शनिवार को राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर बालक व बालिका चैम्पियनशिप का विधिवत उद्घाटन विकास वैभव(आई पी एस) अवर सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार, द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डा कौशल किशोर सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य किया।
इस अवसर पर साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक रमेश चन्द्र दूबे, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, केशव पान्डे, श्याम झा, सन्नी मेहता, रजनीश कुमार, श्याम कुमार, प्रमोद कुमार के आलावा राज्य के विभिन्न जिलों के सचिव मौके पर उपस्थित थे
कल यानी रविवार को राज्य रोड चैम्पियनशिप का आयोजन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक की जाएगी। प्रतियोगिता के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को पाटलिपुत्र सासंद राम कृपाल यादव द्रारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक विभाष कुमार सम्मानित अतिथि रहेंगे।
आज के परिणाम इस प्रकार है
यूथ बालक में प्रथम आशीष रंजन (कटिहार) , द्वितीय आकाश कुमार यादव ( सीवान) एवं जबकि तृतीय स्थान कटिहार के सनोज कुमार को प्राप्त हुआ।
बालक सब-जूनियर में पटना के जोहेब प्रथम, पूणिया के मंयक द्वितीय एवं पूर्णिया के ही यूग केडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका सीनियर में दरभंगा की रुपाली कुमारी प्रथम , सारण की सुहानी द्वितीय जबकि सीवान की विनिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।