भागलपुर। स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर -16 ट्रायंगुलर सीरीज का खिताब भागलपुर क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। आखिरी मुकाबले में भागलपुर क्रिकेट एकेडमी ने लूसीड क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराया।
टॉस जीतकर लूसीड क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए l
एसएस आलम ने सर्वाधिक 68 रनों की नाबाद पारी खेली l साजन ने 24 और अली ने 17 रनों का योगदान दिया l भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तरफ से सत्यजीत ने 5 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके और श्रेय ने 5 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट झटकl l
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/Bhagalpur-District-Cricket-Association-2-1-1024x769.jpeg)
179 रनों का पीछा करने उतरी भागलपुर क्रिकेट एकेडमी ने 2 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत दर्ज की l
भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तरफ से सौरव ने 34 गेंदों पर सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली l अभिनव ने उपयोगी 33 रन बनाए और शिवम ने 26 रनों की पारी खेली l आखरी कुछ महत्वपूर्ण ओवर में सत्यजीत ने 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत दिलाई l
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
लुसेंट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अली ने 5 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिया। एसएस आलम ने 5 ओवर में 47 देकर 2 विकेट, इफ्तिखार ने 1 विकेट लिया l मैच के मैन ऑफ द मैच एसएस आलम रहेl