भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित प्रतिभा खोज अंडर- 14 क्रिकेट लीग में कैमूर ब्लू एकादश ने कैमूर रेड को पांच विकेट से हराया।
कैमूर ब्लू के कप्तान दिव्यांशु ने टॉस जीत कर कैमूर रेड को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर रेड की टीम ने 20 ओवर में आसिफ के 30 और कृष के 22 रन के योगदान से 5 विकेट खोकर 90 रन बनाये। कप्तान दिव्यांशु ने 3 और अंकित ने 2 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर ब्लू टीम के बल्लेबाज चन्द्रप्रकाश के शानदार 43 रन की बदौलत 14 ओवर में ही 91 रन बनाकर कैमूर रेड को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में अंपायरिंग मुकेश और सौरभ ने तथा स्कोरिंग सोनल ने किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 और 26 जनवरी को अवकाश रहेगा। अगला मैच 27 जनवरी को खेला जायेगा।