पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम (क्रिकेट ऑपरेशन) सुबीर मिश्रा ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। ऐसे उन्हें मनाने का दौर शुरू हो गया है। इस खबर से सर्द मौसम में बिहार क्रिकेट जगत का माहौल गरम हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएम क्रिकेट (ऑपरेशन) चाहते थे कि बिहार का घरेलू क्रिकेट शुरू किया जाए और उसी से आने वाले बीसीसीआई टूर्नामेंट की टीम को चुनी जाए पर अंदरखाने में इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पायी। बीसीए के अन्य पदाधिकारियों का कहना था कि ट्रायल के आधार पर टीम का चयन कर लिया जाए और जब बीसीसीआई का घरेलू क्रिकेट समाप्त हो जाए तब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपना घरेलू क्रिकेट शुरू करेगा।
इसके अलावा कई अन्य मामले हैं जिस पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों और सुबीर मिश्रा के बीच मतभेद रहे हैं।
ऐसे बिहार क्रिकेट संघ के कई पदाधिकारियों से इस संबंध में खेलढाबा.कॉम ने कहा कि मीडिया में ऐसी बेकार की बातें आती रहती हैं। सुबीर मिश्रा अभी भी बिहार क्रिकेट संघ के जीएम (क्रिकेट ऑपरेशन) हैं।
इस संबंध में खेलढाबा.कॉम ने सुबीर मिश्रा से संपर्क साधा तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए कहा कि समय आने पर सबकुछ बताऊंगा।