आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में स्टूडेंट क्लब ने जूनियर ब्वॉयज को छह विकेट से हराया।
जूनियर ब्वॉयज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 35 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। देवेश प्रताप ने 30 रन, कुंदन कौशिक ने 29 रन, रितेश ने 23 रन और विवेक में 40 रनों का योगदान दिया।
स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू की तरफ से वरुण राज ने 5 विकेट, आशुतोष ने 3 विकेट, रितेश पांडे ने 2 विकेट लिया।
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम ने वरुण के नाबाद 98 रनों की बदौलत यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। विकास पांडे ने 12 रन और आशुतोष में नाबाद 20 रनों का योगदान किया।
जूनियर ब्वॉयज की तरफ से ज्ञान शंकर ने दो विकेट, अरविंद और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया। आज के अंपायर अग्निवेश एवं कुणाल थे। स्कोरिंग ओम ने की।
कल का मैच आरा क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ‘ज्ञानू’ ने दी।