32 C
Patna
Friday, October 18, 2024

SyedMushtaqAliT20 : बॉलिंग में बिहार के आशुतोष अमन टॉप पर

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कोरोना काल के बाद आयोजित पहले घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के लीग चरण के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। लीग चरण के मुकाबले छह वेन्यू बेंगलुरु (एलीट ए), कोलकाता (एलीट बी), वड़ोदरा (एलीट सी), इंदोर (एलीट डी), मुंबई (एलीट ई) और चेन्नई (प्लेट ग्रुप) पर खेले गए। नॉक आउट के मुकाबले अहमदाबाद में खेले जायेंगे। नाकआउट मुकाबले के लिए  टीमों का अहमदाबाद पहुंचना बुधवार (20 जनवरी, 2020) से शुरू होगा और मुकाबले 26 जनवरी से शुरू होगा।

खेलढाबा.कॉम आपको इस आलेख में बता रहा है कि लीग स्टेज का क्या आंकड़ा रहा।
बॉलिंग
सबसे पहले बात गेंदबाजी की। गेंदबाजी में बिहार के आशुतोष अमन टॉप पर हैं। उन्होंने पांच मैचों में कुल 14 विकेट नाम किये। इसके लिए उन्होंने 91 रन खर्च किये और दो बार चार विकेट अपने नाम किये। इसके बाद मध्यप्रदेश के आवेश खान हैं उनका भी 14 विकेट हैं। बंगाल के इशान परोल 13 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। बिहार के आमोद यादव सात विकेट लेकर 25वें, छह विकेट लेकर समर कादरी 46वें नंबर पर हैं।

बैटिंग
तमिलनाडु के एन जगदीशन पांच मैचों में 315 रन बना कर टॉप पर हैं। सौराष्ट्र के एए वरुत 283, पंजाब के परवसिमन सिंह 277 रन बना कर तीसरे, असम के रियान पराग 261 रन बना कर तीसरे और झारखंड के विराट सिंह 250 रन बना कर तीसरे नंबर पर हैं। बिहार के शशीम राठौर ने बिहार की ओर से सबसे 142 रन बनाये हैं और वह रैकिंग में 46 नंबर पर हैं। कुल 100 रन बना कर मंगल महरौर 91वें नंबर हैं।

बल्लेबाजी में व्यक्तिगत उच्चत्तम स्कोर में मेघालय के पुनीत विष्ट टॉप पर हैं। उन्होंने नाबाद 146 रनों की पारी खेली है। इसके बाद कर्नाटक के मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने एक पारी में नाबाद 137 रन बनाये हैं। सौराष्ट्र के एए वरुत 122 रन बना कर तीसरे नंबर हैं। नाबाद 60 की पारी खेलने वाले बिहार के शशीर राठौर 73वें नंबर हैं। झारखंड के विराट सिंह (नाबाद 103) सातवें नंबर हैं।

अर्धशतक
शतक
सबसे ज्यादा चौका
एक पारी में सबसे ज्यादा चौका
सबसे ज्यादा छक्का

पूल आंकड़ा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights