धनबाद। शहर के जियलगोरा स्टेडियम में रविवार से शुरू डीसीए women चैलेंजर ट्रॉफी का शानदार आगाज हुआ। बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गोपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर सीएमडी गोपाल सिंह ने अपने संबोधन में भरोसा दिया कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को संवारने में बीसीसीएल सक्रिय भूमिका निभाएगी।
धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अतिथियों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जियलगोरा स्टेडियम का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस मैदान में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रदर्शन कर चुके हैं। यहां से शाहबाज नदीम जैसे खिलाड़ी उभरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। मनोज कुमार ने कहा कि फिलहाल कुछ रखरखाव की समस्या व ड्रेसिंग रूम नहीं रहने की वजह से यहां बड़े मैच नहीं हो पा रहे।
इस पर सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि वे अपने अधिकारियों से कहेंगे के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को तैयार करने की कार्ययोजना तैयार करें। डीसीए के पदाधिकारियों के साथ मिलकर इसे दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास अगर इतना बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है तो फिर इसके अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए। सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारा जाएगा।
बाद में उन्होंने टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उनका स्वागत स्टेट प्लेयर रूमा महतो, दुर्गा मुर्मू और राहुल प्रसाद ने गुलदस्ता देकर किया। गुब्बारे उड़ा सीएमडी ने टूर्नामेंट के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा की। बाद में उन्होंने डीसीए रेड व ब्लू टीम के बीच होने वाले उद्घाटन मैच का टॉस भी किया।
इस अवसर पर लोदना एरिया के महाप्रबंधक गोपाल दास निगम, सहायक महाप्रबंधक पीके मिश्रा, उप कार्मिक प्रबंधक आनंद प्रकाश, बरारी के एजेंट ए के सिंह, डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, महासचिव बिनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बीएस झा, जावेद हसन खान, रतनेश सिंह, संजीव राणा, इंद्रजीत सिंह, कोच सीएम झा, संजीव गुप्ता, तापस सरकार, मनोज सिंह, रितम डे, कौशिक बनर्जी, श्रीराम दुबे, अंपायर ओपी राय, निशांत पाठक, महिला क्रिकेट की संयोजक पूनम शर्मा, सह संयोजक सुप्रिया कुमारी, फिजियो डॉ दीपाली रॉय, अंपायर ओ पी राय, निशांत पाठक , स्कोरर ज्ञान , महफूज आलम, महेश गोराई आदि उपस्थित थे।
उद्घाटन मैच में डीसीए रेड की धमाकेदार जीत
जियलगोरा स्टेडियम में रविवार को चैलेंजर ट्रॉफी महिला के उद्घाटन मैच में डीसीए ब्लू ने डीसीए रेड को 56 रनों से हरा दिया।
धनबाद ब्लू ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट पर 169 रन बनाये। दुर्गा मूर्म ने 71 गेंदों में 15 रन देकर दो,पुष्पा कुमारी महतो ने 12, उर्मिला कुमारी ने 23 रन बनाये। अतिरिक्त से 34 रन बने। रुमा कुमारी महतो ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में धनबाद रेड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी। रुमा कुमारी महतो ने 72 रन बनाये।
धनबाद ब्लू की ओर से उर्मिला कुमारी ने 16 रन देकर दो, अपूर्वा कुमारी ने 27 रन देकर दो, अनिता कुमारी ने 14 रन देकर 1, बब्ली कुमारी राज ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।