जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आज NYCC ने आईआईसीपी को 5 विकटों से पराजित किया।
सुबह मे टॉस जीतकर IICP के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पारी की शुरुआत के झटके से IICP की टीम कभी उभर नहीं पाई। आईआईसीपी ने मात्र 57 रन पर अपने 7 विकेट खो दिया, लेकिन उसके बाद विकास ने नाबाद 39 और नीतीश कुमार ने 19 रनो का योगदान दिया। IICP की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
IICP ने 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन बनाया। NYCC की तरफ से गौरव ने 3 और नदीम, शुभम, संजीत ने 2-2 विकेट झटके।
125 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी NYCC ने सिर्फ 16.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। NYCC की तरफ से शुभम ने 43, दीपू ने नाबाद 42 और शुभम ने 12 रन का योगदान दिया। IICP की तरफ से प्रांकुर ने 2 और युवराज, रमाकांत और चंदन ने 1-1 विकेट झटके।
शुभम के उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मैन ऑफ द मैच दिया।
कल का मैच ज़ायका क्रिकेट क्लब और कायनात क्रिकेट क्लब के बीच में जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।