पटना। टर्निंग प्वाइंट द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग में खेलने वाले खिलाडिय़ों के लिए रंग-बिरंगे जर्सी का अनावरण आज राजधानी के काशा-पिकोला रेस्टूरेंट के हाल में गरिमामयी समारोह में किया गया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्थगित इस लीग का शुभारंभ 17 जनवरी से अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के ग्राउंड पर होगा। लीग में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों की ओर से खेलने वाले चयनित खिलाडिय़ों को निबंधन कर लिया गया है। लीग के माध्मय से स्कूली क्रिकेटरों को स्वस्थ खेल माहौल उपलब्ध कराया जायेगा।
साथ ही सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी गाइडलाइन का पालन मैच के दौरान किया जायेगा।
सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। लीग कम नाकआउट पद्धति में आयोजित होने जा रही इस लीग में 12 टीमें क्रमश: जीएनआईओटी ब्लास्टर, आरआईटी चैम्पियन, तुलाज वारियर्स, एपेक्स सुपर किंग्स, नागार्जुन टाइटन, श्रीवेंकेटेश्वर बिंग पैंथर्स, आदित्या दबंग, धनलक्ष्मी श्रीनिवास लायंस, शिवालिक फाइटर, शोभित बाम्बर्स, जेपी थंडर बोल्ट और आरआर चेंजर्स।
बारह टीमों की जर्सियों का अनावरण टर्निंग प्वाइंट के निदेशक विजय शर्मा, पटना नगर निगम सशक्त कमेटी के सदस्य वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, व डा. आशीष कुमार सिन्हा, 52 पत्ती के नेयाज अहमद, एपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर के मो. वसीम अकरम खान, शिवालिक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग कॉलेज देहरादून के नीतीश कुमार, आरआईटी रुढ़की के मो. जावेद असरफ, वन स्टाप फार्मा पटना के आशुतोष कुमार, नागार्जुन बेंगलुरु के राजीव कुमार, काशा पिकोला के एमडी राजेश शर्मा, पब्लिक स्कूल असोसियेशन के प्रेम रंजन, धीरेन्द्र कुमार ने किया।
लीग के संयोजक सुमित शर्मा ने कहा कि मैचों का संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स एकेडमी फाउंडेशन के तकनीकी अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। सभी मैच सफेद गेंद से खेले जायेंगे। गेंदों का निर्माण इस लीग के लिए विशेष रूप से कराया गया है। सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है।