28 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर सर्वसम्मति से लिये गए कई निर्णय

पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर अति महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की गई । इस बैठक में चुनाव समिति, सभी पांच पदों के प्रत्याशी के साथ साथ सभी 34 वोटर क्लबो के पदाधिकारी की उपस्थिति में वोटिंग प्रकिया, AGM की बैठक,  मतगणना प्रत्याशी को प्रमाणपत्र के वितरण एवं चुनाव में  बिहार क्रिकेट संघ द्वारा पर्यवेक्षक बुलाने से लेकर कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

अतिमहत्पूर्ण सामूहिक बैठक चुनाव समिति सदस्य अली खान के निवास कार्यालय पर संपन्न हुई। सबों की बात सुनने के बाद चुनाव समिति ने स्पस्ट रूप से यह निर्णय लिया की चुनाव बीसीए व पीडीसीए (पूर्णिया जिला क्रिकेट सं) के संविधान के अनुकूल ही कराई जाएगी।

बैठक में अध्यक्ष एवं सचिव के अधिकार को लेकर नोंक-झोंक के बीच यह कहा गया कि पहली प्राथमिकता अध्यक्ष को है। अनुपस्थिति में सचिव महत्वपूर्ण हो जाता है। चुनाव समिति ने 23.08.2020 को पी डी सी ए SGM की बैठक मैं कंडीका 06 की (1) में बहुत सारे क्लबो द्वारा अध्यक्ष के वोटिंग पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि क्लब को चलाने में सचिव की भी अहम् भूमिका होती है, इसी अालोक में पी डी सी ए द्वारा AGM की बैठक में बहुमत से यह पारित किया गया की क्लबो के द्वारा वोटिंग के लिए अध्यक्ष या सचिव किसी को भी मतदान करने या पी डी सी ए की आम बैठक मैं सम्मिलित होने के लिया प्राधिकार पत्र प्राप्त कर ही बैठक मैं भाग लेने हेतु सुनिश्चित किया गया। इन सभी बिन्दुओ के आलोक में पी डी सी ए चुनाव समिति के अध्यक्ष एवं समस्त समिति गण ने सर्वसम्मिति  से यह निर्णय लिया कि

This image has an empty alt attribute; its file name is Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg

(1) 10 जनबरी 2021 को चुनाव संपन्न कराई जाएगा।
(2) AGM के कंडिका 6 के (1) के आलोक मैं सभी को प्राधिकार पत्र (Authority letter) का होना अनिवार्य होगा।
(3) चुनाव समिति ने यह भी निर्णय लिया की पूरी चुनाव प्रकिया की viedography एवं बी सी ए के पर्यवेक्षक की देखरेख में कराई जाएगी।
(4)चुनाव को शांतिपूर्ण संचालन के लिए अनुमंडल  पदाधिकारी सदर एवं सहायक थाना को लिखित प्रतिवेदन दिया जायेगा।
(5) सभी प्रत्याशियों के संयुक्त रूप से एवं आपसी सहमति से केवल 3 पोलिंग एजेंट रखने की अनुमति दी जाती है ।
(6) मतगणना उम्मीदवार की उपस्थिति में कराई जाएगा।
(7) चुनाव की प्रकिया सुबह 10:00 से  AGM की बैठक से शुरू होंगी एवं 11:30 से 2:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होंगी जिसके उपरांत मतों की गिनती एवं विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा ।
(8) सभी वोटर क्लब मतदान हेतु प्राधिकार (Authority letter) 08:01:2021 तक समिति सदस्य अली खान के पास 5.:00बजे शाम तक सुनिश्चित करें।

अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights