आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन और अवेंजर क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
महाराजा कॉलेज के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन 32 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। अजय सम्राट में 16 रन, ओमप्रकाश तिवारी ने 25 रन, प्रथम कुमार ने 28 रन, शाहरुख अशरफ ने 34 रन, सुमित मौर्या ने 27 रनों का योगदान किया।
न्यू कर्मन टोला की ओर से निशांत ने सर्वाधिक 3 विकेट, राजीव रंजन ने भी तीन विकेट और अमृत ने दो विकेट प्राप्त किया।
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू कर्मन टोला की टीम 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। समीर सिन्हा ने 25, राहुल ने 26 रन तथा अंकित ने 21 रनों का योगदान दिया। भोजपुर किक्रेट एकेडमी ग्रीन की तरफ से अजय सम्राट ने सर्वाधिक 3 विकेट, सुमित मौर्या और अभिनव ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने 59 रनों से मैच जीत लिया। मैच में अंपायरिंग राकेश एवं शाहबाज ने की स्कोरिंग रत्नेश ने की।
जैन कॉलेज में खेले गए दूसरे मैच में अवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू का मुकाबला वाईएमसीसी से प्रातः 9:00 शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएम सीसी की टीम मात्र 93 रन बना कर ऑल आउट हो गई। अंकित ने 19 रन, दीपक ने 18 रन तथा विमलेश और रितेश ने 11-11 रनों का योगदान किया। अवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू की तरफ से मुन्ना ने सर्वाधिक 4 विकेट और अमित ने 3 विकेट प्राप्त किया।
93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हरि गोपाल ने नाबाद 27 रन और अनीस कुमार ने नाबाद सर्वाधिक 51 रनों का योगदान किया। इस प्रकार अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।
मैच की अंपायरिंग तेज प्रताप और कुंदन ने की स्कोरिंग रितिक ने की। कल जैन कॉलेज में आरा क्रिकेट एकेडमी ए का मुकाबला सीएबी से तथा महाराजा कॉलेज में लिटिल चैंप्स का मुकाबला एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन से होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) दी।