पूर्णिया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बीसीए का एक दल पूर्णिया के ग्रीन वैली स्कूल परिसर में स्थित क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रीन वैली स्कूल के निदेशक व पूर्णिया के युवा व्यसायी श्री नितेश सिंह और स्कूल के मैदान इंचार्ज श्री विनय ने बीसीए के साथ मिल कर क्रिकेट के विकास और आधारभूत संरचना मुहैया कराने की बात कही।
बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के साथ बीसीए के चेयरमैन संजीब रंजन सिंह उर्फ सोना सिंह, संयोजक ओ पी तिवारी, संजय सिंह, नीरज राठौर के अलावा पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार बैठा, अम्बुज सिंह, इश्तियाक अहमद उर्फ लड्डू भी उपस्थित थे। इस मैदान को बोर्ड के निरीक्षण हेतु अनुशंसित किये जाने के लिए दोनों पक्षों ने सहमति जताई। बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी संघ द्वारा कराये जा रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सीमांचल जोन के मैचों का निरीक्षण करने पूर्णिया पहुंचे थे।
ग्रीन वैली कैंपस में स्थित यह डिजायर क्रिकेट ग्राउंड को नितेश सिंह ने काफी मेहनत से बनाया और यह मैदान का लुक काफी आकर्षक है। इस ग्राउंड पर हमेशा क्रिकेट गतिविधियां चलती रहती हैं।