आरा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने कैमूर को 37 रनों से हराया।
आरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में शहर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में औरंगाबाद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। औरंगाबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाये। हर्ष राज पुरु ने 67,विपिन सौरभ ने 30,पृथ्वी राज ने 15 रन बनाये। कैमूर की ओर से विनित चौहान ने 29 रन देकर दो, जयंत सिंह ने 22 रन देकर 2,शिवम सिंह ने 21 रन देकर 1, विकास कुमार पटेल 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में कैमूर की टीम 20ओवर में नौ विकेट पर 111 रन बना सकी। शशांक उपाध्याय ने 15,प्रिंस कुमार सिंह ने 24,गुपिल राय ने 28, शेखर सिंह ने 11 रन बनाये। औरंगबाद की ओर से चंदन पांडेय ने 20 रन देकर 4,दिव्यांश राज ने 24 रन देकर दो,प्रिंस चौहान ने 18 रन देकर 1 और रंजीत कुमार ने 3 रन देकर 1 विकेट चटकाये। चंदन पांडेय बेस्ट बॉलर व प्लेयर ऑफ द मैच बने। हर्ष राज पुरु को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया।