नई दिल्ली। चैलेंजर क्रिकेट लीग (सीसीएल दिल्ली) के लिए अंडर-14, 16, 19 और अंडर-23 प्लेयरों का सेलेक्शन ट्रायल आगामी दस दिसंबर को मोइनुल हक स्टेडियम में किया जायेगा। यह जानकारी सीसीएल दिल्ली के निदेशक रौशन कुमार ने दी। ट्रायल के दौरान क्रिकेटरों का अपना किट लेकर आना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू है जिसे आप http://ccldelhi.com/ पर कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पायें तो चिंता की बात नहीं है ऑनस्पॉट भी रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन फी बॉलर व बैट्समैन का 500 रुपए है जबकि ऑलराउंडर का 800 रुपए है।
सेलेक्ट होने पर यह फायदा होगा
जो बच्चे सेलेक्ट होंगे उनका नाम सीसीएल दिल्ली की बेवसाइट पर 11 दिसंबर को प्रकाशित होगा। सेलेक्टेड प्लेयरों को दिल्ली ले जाया जायेगा जहां उन्हें पांच टी-20 मैच खेलने को मिलेंगे। तीन मैच में बेहतर प्रदर्शन के बाद ही आगे के दो मैच मिलेंगे। दिल्ली में रहने व ड्रेस की व्यवस्था संस्था द्वारा की जायेगी। इसके एवज में सेलेक्टेड बच्चों से 2500 रुपए लिये जायेंगे। इन पांच मैचों में जो टॉप-10 प्लेयर होंगे उन्हें संस्था द्वारा तीन साल की मुफ्त ट्रेनिंग की सुविधा दिल्ली में उपलब्ध होगी। साथ में टॉप-3 प्लेयर को ट्रेनिंग के अलावा संयुक्त रूप से 50 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जायेगा। साथ ही संस्था सारे प्लेयरों को रैंकिंग सर्टिफिकेट देगी। विशेष जानकारी के लिए मोबाइनल नंबर 9155265000 & 9155264000 पर संपर्क कर सकते हैं।
लड़कियों के लिए विशेष ऑफर
लड़कियों के लिए संस्था ने विशेष छूट दे रखी है। उन्हें रजिस्ट्रेशन फी नहीं देना होगा। साथ ही सेलेक्टेड प्लेयरों को दिल्ली में मुफ्त ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी।






