पटना। नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर पर चल रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए पहले मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने पैंथर इलेवन को चार रन से पराजित किया। विजेता टीम के सिद्धार्थ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित यादव व नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे इस इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 139 रनों पर ऑल आउट हो गई। अभिनव ने 1 चौका व 3 छक्कों की मदद से 26, धनंजय ने 1 छक्का की मदद से 25, सिद्धार्थ ने दो चौका की मदद से 13, अजीत ने दो छक्का की मदद से 17 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 24 रन बने। पैंथर इलेवन की ओर से विक्रम ने 21 रन देकर 3, राजा ने 30 रन देकर 3, संजू ने 24 रन देकर 2, अभिषेक ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में पैंथर इलेवन की टीम राजा के 66 रन (तीन चौका, छह छक्का) की शानदार बैटिंग के बाद 19.2 ओवर में 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। राजा के अलावा विक्रम ने 15 और रिषव ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने। सिद्धार्थ ने 13 रन देकर 3, अजीत ने 30 रन देकर 3, रवि ने 1, पार्थ ने 23 रन देकर 1 और अभिनव ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।






