पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सरसी क्रिकेट क्लब ने डीएवी को 2 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
डीएवी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 22.2 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 99 रन बनाएं। नील ने 32 रन एवं संदीप ने 12 रन बनाए। प्रकाश ने 7 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट, सागर ने 3.2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट एवं अभिमन्यु ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरसी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 24 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 100 रन बना लिये। गौतम ने 17 रन, सागर ने 19 रन एवं रितु रंजन ने नाबाद 14 रन बनाए। रोशन ने 7 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट एवं संदीप में 6 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। प्लेयर आफ द मैच सरसी क्रिकेट क्लब के सागर (19 रन एवं 3.2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट ) बने। इस मैच के निर्णायक नितेश कुमार , मोनू एवं स्कोरर विकल्प थे।
मैच के दौरान जितेंद्र कुमार सिन्हा, विजय कुमार, विमल मुकेश, किशोर दा ,बादशाह आदि ढेर सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे।