चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ (West Singhbhum District Cricket Association) के तत्वावधान में चल रही एस.आर.रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में फेनाटिक क्लब ने फ्रेन्डस कोल्ट्स की टीम को 3 विकटो से पराजित किया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेन्डस कोल्ट्स की टीम ने 29.2 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए। अनुज कुमार 9 चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए। वरूण सिंह ने 3 चौकों की मदद से 24 रन, प्रतीक साव ने 2 चौकों की मदद से 21 रन एवं चंदन गोप ने 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए। विजय कुमार ने 33 रन देकर 2, सावन गोप ने 20 रन देकर 2, कृष्णा देवगम ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए सुनील एवं अनमोल टोप्नो को एक-एक विकेट मिला।
143 रनों का पीछा करने उतरी फेनाटिक क्लब टीम ने 25.4 ओवरो में 7 विकेट खोकर 146 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया। सुशील महतो ने 5 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए। अनमोल टोप्नो ने 4 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन, वेद प्रकाश ने 2 छक्कों की मदद से 16 रन एवं सावन गोप ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए। फ्रेन्डस कोल्ट्स की ओर से अनुज कुमार ने 30 रन खर्च कर 2, अनित रोशन ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अमित गोप एवं चंदन गोप को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
फ्रेंड्स कोलाट्स: 29.2 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट, अनुज कुमार 50 रन (9×4), वरुण सिंह 24 रन (3×4), प्रतीक सॉ 21 रन (2×4), चंदन गोप 16 रन (1×4, 2×6), विनय कुमार 6-0-33-2, सावन गोप 5.2-1-20-2, कृष्ण देवगम 6-1-28-2, सुकनिल और अनमोल टोपनो ने एक-एक विकेट लिया।
फैनैटिक क्लब: 25.4 ओवर में 7 विकेट 146 रन, सुशील महतो 39 रन (5×4, 1×6), अनमोल टोपनो नाबाद 30 रन (4×4), वेद प्रकाश 16 रन (2×6), सावन गोप 13 रन (2×4), अनुज कुमार 5.4-0-30-3, अनित रोशन 6-0-27-2, अमित गोप और चंदन गोप ने एक-एक विकेट
कल का मैच
सी0सी0सी0 चक्रधरपुर बनाम लट्टू उराँव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर