20 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

डीएमएस कप इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 29 अक्टूबर से पटना में

पटना। डीएमएस क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में आगामी 29 अक्टूबर से डीएमएस कप अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एकेडमी के ग्राउंड पर किया जायेगा। यह जानकारी एकेडमी के तकनीकी निदेशक विश्वजीत मुखर्जी ने ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर दी।

टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण सादे समारोह में तकनीकी निदेशक विश्वजीत मुखर्जी, संयोजक सुमित शर्मा, आयोजन सचिव रोहित यादव,कोच इसराफुल, संदीप दास और सूरज वर्धन ने किया।

तकनीकी निदेशक विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15000 और उपविजेता टीम को 10000 रुपए की नकद राशि इनाम स्वरुप दी जायेगी। इसके अलावा विजेता और उविजेता टीम और उसके खिलाड़ियों को ट्रॉफी व आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। इस टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर को एकेडमी द्वारा एक साल की फ्री कोचिंग दी जायेगी। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज होने वाले खिलाड़ी को सात दिन का कोलकाता में फ्री कोचिंग दी जायेगी। इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों को इंट्री दी जायेगी और मैच नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा।

उन्होंने कहा कि मैचों का आयोजन सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही कराया जायेगा। सारी चीजों का पूरा ख्याल रखा जायेगा। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9386773417 और 6204608062 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights