आरा। पिछले दिनों संपन्न भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में मनोज कुमार पांडे और विनीत कुमार राय को क्रमश: अध्यक्ष व सचिव चुना गया। जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में 5 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, उपाध्यक्ष डॉ एसके रूंगटा, सचिव विनीत कुमार राय, संयुक्त सचिव आलोक कुमार एवं कोषाध्यक्ष विवेक कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार ने सर्टिफिकेट देकर निर्वाचित घोषित किया।
बिहार क्रिकेट संघ की ओर से इस चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में सुरेश कुमार अग्रवाल भेजे गए थे। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान सचिव बिहार क्रिकेट संघ को बधाई दी एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी। संघ की ओर से पूर्व सचिव मनोज कुमार को बिहार क्रिकेट संघ में अपनी सेवा देने के लिए भी बधाई दी गई। वार्षिक आम सभा में पिछली वार्षिक आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि की गई।
वार्षिक आम सभा में कोषाध्यक्ष के द्वारा अंकेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया। सत्र 2020- 21 के लिए बजट को भी प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष की अनुमति से कई प्रश्नों को क्लब के सचिव एवं अध्यक्ष ने उठाएं। क्रिकेट डेवलपमेंट में बहुत सारी बातें हुई। संघ की ओर से क्लब के सदस्यों को बताया गया बिहार क्रिकेट संघ ने आरा में एक इनडोर स्टेडियम क्रिकेट का बनाने का प्रस्ताव बीसीसीआई को भेजा है जिस पर जल्द ही कार्यवाही होगी।
जिला क्रिकेट संघ आगामी खेल की योजनाओं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए टूर्नामेंट आयोजन करने पर सभी सदस्यों के बीच विचार-विमर्श किया। इस बैठक में अधिकतर क्लबों के सचिव एवं अध्यक्ष ने भाग लिया।