कोविड-19 के चलते पिछले मार्च महीने से पूरे विश्व खेल जगत रुक गया था। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। विश्व में कई जगहों पर फुटबॉल मैच शुरू चुके हैं। शुक्रवार की रात कोपा इटालिया कप के एक मैच के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसा कुछ कर दिया कि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जुवेंटस और एसी मिलान के बीच मैच के दौरान रोनाल्डो एक पेनाल्टी को गोल में तब्दील करने से चूक गए। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद यह पहला मौका था जब रोनाल्डो मैदान पर खेलने उतरे थे।
मैच जब शुरू हुआ तो मैच के 16वें मिनट में एसी मिलान के फुटबॉलर रेबिच ने फाउल किया गया, जिसके चलते उन्हें रैफरी ने रेड कार्ड दिखाया और मैदान से बाहर जाने को कहा। इस घटना के तुरंत बाद जुवेंटस की टीम को पेनाल्टी मिली। रोनाल्डो ने पेनाल्टी शॉट लेने की जिम्मेदारी उठाई, लेकिन वो ऐसा कर नहीं सके। सबको उम्मीद थी कि रोनाल्डो इस पेनाल्टी को आसानी से गोल में बदल देंगे। रोनाल्डो इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
Ur so called alariwo g0at miss a penalty 😂😂😂 #Ronaldo and ya wait for 3month pic.twitter.com/mPgFadP7bp
— jola (@JolaSweetness2) June 12, 2020
मैच के दौरान रोनाल्डो अपनी लय में नजर नहीं आए। एसी मिलान और जुवेंटस के बीच यह मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। बता दें कि फस्र्ट लेग में 1-1 से मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन ज्यादा गोल करने के चलते जुवेंटस फाइनल में जगह बना पाने में सफल रहा।