30 C
Patna
Friday, October 18, 2024

लॉकडाउन में खिलाड़ियों ने गांधी स्मारक नवयुवक संघ, महेंद्रू व एसबीआई सुपरवाइजिंग स्टाफ को-ऑपरेटिव सोसायटी के साथ मिलकर बांटी राहत सामग्री

पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हुए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए एसबीआई सुपरवाइजर स्टाफ कोऑपरेटिव सोसायटी पटना ने भी पहल की है । गुरुवार को नवयुवक संघ गांधी स्मारक समिति गांधी चौक महेंद्रू द्वारा सूढ़ीटोला में संचालित राहत शिविर पहुंच कर सामग्री वितरण में सहयोग प्रदान किया। इस संगठन के उपाध्यक्ष पूर्व रणजी खिलाड़ी राम कुमार हैं। साथ ही इस संगठन से कई खिलाड़ी और खेल प्रेमी जुड़े हुए हैं।

एसबीआई सुपरवाइजिंग स्टाफ को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव शिवाधर लाल, उपाध्यक्ष राम कुमार, संयुक्त सचिव रजनीश श्रीवास्तव, बी के भारती व विद्याभूषण ने गांधी स्मारक युवक संघ को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। पदाधिकारियों ने गांधी स्मारक नवयुवक संघ के इस नेक कार्य की प्रशंसा की। सचिव शिवाधर लाल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और एक दूसरे का सहयोग करना होगा।


गौरतलब है कि गांधी स्मारक नवयुवक संघ के तत्वावधान में विगत 25 मार्च से 800 से अधिक जरूरतमंदों को दोनों शाम का पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में संस्था के सदस्य अध्यक्ष पिंकू यादव ” गुड्डू ” सहित संजीव कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, संजय, बबलू कुमार, गोपाल जी, राजू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज और राकेश इस कार्य में जी-जान से जुटे हैं।

इस अवसर पर गांधी स्मारक समिति के संरक्षक डॉ. ध्रुव कुमार भी उपस्थित थे। अध्यक्ष गुड्डू यादव ने बताया कि इस नेक कार्य के लिए सूढ़ी टोला स्थित शौण्डिक संघ पंचायत समिति भवन नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है, जहां सुबह-शाम दोनों वक्त का भोजन तैयार किया जा रहा है। पका हुआ भोजन महेंद्रू और इसके आसपास के गोलकपुर, मुसल्लहपुर हाट, नयागांव, शाहगंज आदि क्षेत्रों में लगभग 800 जरूरतमंदों को संस्था के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर उपलब्ध कराया जा रहा है।


इस कार्य में बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बाद अब एस बी आई स्टाफ सोसायटी के सहयोग से संस्था को काफी बल मिला है और इससे उनका और उनके सहयोगियों का हौसला भी बढ़ा है। राहत शिविर द्वारा आगामी 17 मई तक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य जारी रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights