नईदिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बीसीसीआई ने कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया है। मांजरेकर पिछले कुछ साल से बीसीसीआई की कमेंटरी पैनल के नियमित सदस्य रहे हैं। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी आईपीएल में भी भागीदारी संभव नहीं होगी जो कि कोरोना वायरस की वजह से 29 मार्च की जगह अब 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
‘मुंबई मिरर’ के मुताबिक इस खबर को इस बात से पुष्टि होती है कि उन्हें धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए पहले वनडे के दौरान नहीं देखा गया। इस मैच में उनके साथी कमेंटेटर सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन मौजूद थे।
बता दें कि कमेंटेटर ने आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उस वक्त कमेंटेटर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। मगर इसके बाद भी पूर्व खिलाड़ी ने इसे जारी रखा और कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डेन्स में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में साथी मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले पर क्रिकेट न खेले होने को लेकर टिप्पणी की थी।
16