बिहारशरीफ। नालंदा जिला के मुख्यालय बिहारशरीफ के सर्कस मैदान पर बुधवार को डॉ. सरस्वती देवी मेमोरियल नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहारशरीफ नगर निगम के पूर्व उप मेयर शंकर कुमार, मो. शकील (जदयू प्रवक्ता) एंव जिला फुटबॉल संघ के सचिव वसीम अहमद ने संयुक्त रुप से किया।

उदघाटन मैच में अलीशाह क्लब ने नूरसराय क्लब को 107 रनो से हराया। मैच के अंपायर सचिन कुमार तथा फरहान खान मौजूद थे। इस मौके पर स्व. डॉ. सरस्वती देवी के पुत्र पीयूष रंजन उर्फ चिक्कु, अलीशाह क्लब अध्यक्ष मो अरसद जेन, राजु सिंह, मो. चाँद, वार्ड पार्षद परमेश्वर महतो इत्यादि मौजूद थे।