63
झांसी। तमिलनाडु ने दसवीं हॉकी इंडिया (ए डिविजन) सीनियर पुरूष चैम्पियनशिप के पूल ए के मैच में उत्तर प्रदेश को 1-0 से हराया। डी मुथुसेल्वन ने पेनल्टी कार्नर पर यह गोल 57वें मिनट में किया।
पूल बी में केंद्रीय सचिवालय ने कैग टीम को 5-4 से हराया। पूल सी में पंजाब और सिंध बैंक और हॉकी हरियाणा ने 2-2 से ड्रॉ खेला। वहीं केनरा बैंक ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज को 5-2 से मात दी।