धनबाद। धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गए फाइनल में धनबाद ने बोकारो को दस विकेट से हराया।
जीत की नायिका एक बार फिर उर्मिला रहीं जिसने 10 ओवर के स्पैल में 11 रन देते हुए छह विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द फाइनल चुनी गईं। उर्मिला ने सेमीफाइनल में भी जमशेदपुर के खिलाफ पांच रन पर छह विकेट झटके थे।
टॉस बोकारो ने जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। लेकिन उर्मिला ने 8 रन के टोटल पर ही उसके चार बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया। बोकारो की पूरी टीम 32.2 ओवरों में ही 41 रनों पर ढेर हो गई। सिमरन कौर ने 12 और प्रीति कुमारी ने 9 रन बनाए। उर्मिला के अलावा शिफा हसन ने चार रन पर तीन विकेट लिए। बाद में धनबाद ने 5.5 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 42 रन बना मैच जीत लिया। पुष्पा कुमारी 30 और लक्ष्मी कुमारी 8 रन बनाकर अविजित रहीं।
47